पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बंगलूरू प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन 2020 का करेंगे उद्घाटन
मीडिया रिपोर्ट के मुातबिक इस सम्मेलन का आयोजन कर्नाटक सरकार, बायोटेक्नोलॉजी एंड स्टार्टअप, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया और एमएम एक्टिविटी-टेक कम्युनिकेशंस ने साथ मिलकर किया है।;
पीएम नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बंगलूरू प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। यह प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन आज यानी 19 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा। पीएम मोदी ने खुद इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुातबिक इस सम्मेलन का आयोजन कर्नाटक सरकार, बायोटेक्नोलॉजी एंड स्टार्टअप, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया और एमएम एक्टिविटी-टेक कम्युनिकेशंस ने साथ मिलकर किया है।
इस कार्यक्रम में नई तकनीक के साथ महामारी के बाद आने वाली प्रमुख चुनौतियों पर बातचीत की जाएगी। बंगलूरू प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन 2020 में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, स्विस परिसंघ के वाइस प्रेसिडेंट गाय पार्मेलिन और कई अन्य प्रमुख अंतराराष्ट्रीय हस्तियां हिस्सा लेंगी।