Yashobhoomi: यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, अपने जन्मदिन पर दिल्ली को देंगे सौगात
YashoBhoomi Convention Centre: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन यानी कल दिल्ली के लोगों को सौगात देने वाले हैं। वे द्वारका में एशिया का सबसे बड़ा इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, जिसे यशोभूमि कहा जाता है। उसका उद्घाटन करेंगे। पढ़ें क्या हैं इसकी खासियत...;
YashoBhoomi Convention Centre: द्वारका में एशिया का सबसे बड़ा इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) बनाया जा रहा है, जिसका पहला चरण बनकर तैयार है। इसका नाम यशोभूमि रखा गया है। इसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) 17 सितंबर यानी अपने जन्मदिन पर करने जा रहे हैं। साथ ही, वह द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 में एक नए मेट्रो स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे।
यशोभूमि में क्या है खास
इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) जिसे 'यशोभूमि' के नाम से जाना जाता है। इसकी कुछ खासित भी हैं। यह 73 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बना हुआ है। इसमें ऑडिटोरियम, ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 कन्वेंशन रूम और 13 मीटिंग रूम हैं। यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में कुल 11,000 प्रतिनिधियों के बैठने की क्षमता है। राष्ट्र की सबसे बड़ी एलईडी स्क्रीन भी यशोभूमि में लगाई जाएगी।
मुख्य ऑडिटोरियम कन्वेंशन सेंटर का पूरा हॉल है और लगभग 6,000 मेहमानों की बैठने की क्षमता है। इसमें इंडोर और आउटडोर की पार्किंग व्यवस्था भी काफी सुविधाजनक हैं। तकरीबन 34808 गाड़िया पार्क की जा सकती हैं। यशोभूमि दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉलों में से एक होगा। लगभग 1.07 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बने इन प्रदर्शनी हॉलों का इस्तेमाल व्यापारिक मेलों और व्यावसायिक कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए किया जाएगा। नए मेट्रो स्टेशन 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25' के उद्घाटन के साथ यह दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से भी जुड़ जाएगा।
पीएम मोदी नए मेट्रो स्टेशन का भी करेंगे उद्धाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 में एक नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे। नई दिल्ली से इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर द्वारका सेक्टर 25 तक की यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे। इसके बाद लोगों के लिए यात्रा थोड़ी सुविधाजनक हो जाएगी।