पीएम मोदी शनिवार को पुणे-हैदराबाद और अहमदाबाद का करेंगे दौरा, कोरोना वैक्सीन की तैयारी का लेंगे जायजा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पुणे में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी हैदराबाद भी जाएंगे, जहां भारत बॉयोटेक का कार्यालय है।;
देश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच सबकी निगाहें वैक्सीन पर टिकी हुई हैं। कोरोना वायरस की वैक्सिन बनाने में कई भारतीय कंपनी जुटी हैं। भारत में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी शनिवार (कल) को पुणे, हैदराबाद और अहमदाबाद जाएंगे। पीएम मोदी के इस दौरे की आधिकारिक पुष्टि प्रधानमंत्री के कार्यलय के द्वारा दी जा चुकी है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पुणे में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी हैदराबाद भी जाएंगे, जहां भारत बॉयोटेक का कार्यालय है। जो इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ मिलकर कोवैक्सीन नाम से स्वदेशी कोरोना वैक्सीन तैयार कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी पुणे और हैदराबाद के बाद गुजरात के अहमदाबाद भी जा सकते हैं। पीएम मोदी अहमदाबाद में जायडस कैडिला की फैसिलिटी है, जिसने ZyCov-D नाम से वैक्सीन बनाई है, जो दूसरे फेज के ट्रायल में है, उसका लेंगे।
पीएमओ की तरफ से जारी किये गए बयान के मुताबिक, भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुका है। इसी को देखते हुए पीएम मोदी इन फैसिलिटीज में जाएंगे और वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करेंगे। जिससे उन्हें अपने नागरिकों को टीकाकरण करने के लिए भारत की कोशिशों की तैयारियों, चुनौतियों और रोडमैप का पहला दृष्टिकोण हासिल करने में सहायता मिलेगी।