PM मोदी बोले- पीएम किसान योजना छोटे किसानों के लिए बनी मजबूत सहारा, 7 वर्षों में बढ़ा 2.5 गुना कृषि ऋण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरूवार को "स्मार्ट एग्रीकल्चर"("Smart Agriculture) विषय पर एक वेबिनार को संबोधित किया।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरूवार को "स्मार्ट एग्रीकल्चर"("Smart Agriculture) विषय पर एक वेबिनार को संबोधित किया। PM मोदी ने केंद्रीय बजट(Union Budget) में कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector) में किए गए योगदान की सराहना करते हुए कहा कि पिछले सात वर्षों में किसानों के लिए कृषि ऋण में 2.5 गुना वृद्धि हुई है।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) देश के छोटे किसानों के लिए एक मजबूत सहारा बन गई है। उन्होंने कहा तीन साल पहले "पीएम-किसान सम्मान निधि योजना आज ही के दिन शुरू की गई थी. आज यह योजना किसानो के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रही है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे किसानों के लिए बड़ा सहारा बन गई है। इसके तहत अब तक 11 करोड़ किसानों को करीब दो लाख करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं।" पीएम मोदी ने कहा "पिछले सात वर्षों में, हमने कई नई पहल की हैं। बीज से लेकर बाजार तक हमने पुरानी व्यवस्थाओं में सुधार किया है। सिर्फ सात साल में कृषि का बजट कई गुना बढ़ा है।
किसानों के लिए कृषि ऋण भी सात वर्षों में 2.5 गुना बढ़ाया गया है। पीएम-किसान योजना (PM-Kisan Scheme) के तहत पात्र लाभार्थी किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो प्रत्येक 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में देय होता है। फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर (Transfer) किया जाता है।