PM मोदी ने जवानों को बताया 'मां भारती' के सुरक्षा कवच, सर्जिकल स्ट्राइक में आपकी भूमिका पर देश को गर्व

हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों (soldiers) के साथ दिवाली (Diwali) मनाने जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को त्योहार के अवसर पर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के नौशेरा सेक्टर में सैनिकों से मुलाकात की।;

Update: 2021-11-04 08:56 GMT

हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों (soldiers) के साथ दिवाली (Diwali) मनाने जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को त्योहार के अवसर पर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के नौशेरा सेक्टर में सैनिकों से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी और कहा कि हमारे जवान 'मां भारती' के 'सुरक्षा कवच' हैं। उन्होंने कहा कि यह उनका परिवार है जिसके साथ उन्होंने अपनी हर दिवाली मनाई है।

मोदी ने जोर देते हुए कहा कि ये सैनिक यहां सीमा पर रहते हैं, जिससे पूरा देश चैन की नींद सो पाता है। इनकी वजह से ही देश में शांति और सुरक्षा बनी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने हर दिवाली हमारी सीमाओं की रखवाली करने वाले जवानों के साथ बिताई है। आज मैं यहां अपने सैनिकों के लिए करोड़ों भारतीयों का आशीर्वाद लेकर आया हूं। आज फिर मैं आपको नई ऊर्जा, नए जोश, नए विश्वास के साथ ले चलूंगा। मैं अकेला नहीं आया हूं, आपके लिए 130 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद लेकर आया हूं। आपके पराक्रम, पराक्रम, बलिदान और तपस्या के नाम पर भारत का हर नागरिक उस दीपक की रोशनी से आपको ढेर सारी शुभकामनाएं देता रहेगा।

इस दौरान पीएम मोदी ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। इसके बाद उनके साथ मौजूद जवानों ने भी उत्साह से भरे भारत माता की जय के नारे लगाए। पीएम मोदी ने जवानों के साथ फोटो भी खिंचवाए। वही पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नजर में पहले देश के सैनिकों के लिए हथियार खरीदना होता था तो हमेशा दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता था।

लेकिन अब आत्मनिर्भर भारत (Self-reliant India) पर जोर दिया जा रहा है। अब देश के अंदर ही अत्याधुनिक हथियार बनाए जा रहे हैं। वही उन्होंने सेना में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर खुशी जताते हुए कहा कि अब लड़कियों को एनडीए (NDA) और अन्य मिलिट्री स्कूलों (Military Schools) में भी पूरा मौका दिया जा रहा है। अब सेना में उनकी सक्रियता काफी बढ़ गई है। इस वजह से पूरे विश्व में देश की सेना की पहचान और मजबूत हो गई है। उन्होंने कहा मुझे गर्व है कि भारत एक हजार साल पहले भी अमर था और आने वाले एक हजार साल तक अमर रहेगा।

Tags:    

Similar News