पीएम मोदी IIT कानपुर के दीक्षांत समारोह में छात्रों से बोले- आपको तय करना होगा आपका भारत 2047 में कैसा हो
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आईआईटी कानपुर ने आपको ऐसा साहस दिया है कि अब आपको अपने सपने पूरे करने से कोई नहीं रोक सकता।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। आइआइटी निदेशक अभय करींदकर ने स्मृति चिह्न भेंट करके पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने आईआईटी कानपुर के दीक्षान्त समारोह को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आईआईटी कानपुर ने आपको ऐसा साहस दिया है कि अब आपको अपने सपने पूरे करने से कोई नहीं रोक सकता। जब आप आईआईटी कानपुर से निकलेंगे तो देश की बागडोर अपके हाथों में होगी। आपको तय करना होगा कि आपका भारत 2047 में कैसा हो।
पहले अगर सोच काम चलाने की होती थी तो आज सोच कुछ कर गुजरने की होती है। पहले अगर सोच समस्याओं को लाने की होती थी तो आज सोच समस्याओं का समाधान लाने की होती। आजादी के बाद 25 सालों तक हमें देश को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए प्रयास करने चाहिए थे। लेकिन तब से लेकर अब तक बहुत देर कर दी गई है। इसीलिए अब हमें एक पल भी नहीं गंवाना है, कुछ कर गुजरना है।
मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि अगर जीवन में कभी कम्फर्ट या चैलेंज स्वीकार करना हो तो कभी कम्फर्ट नहीं चुनना, चैलेंज चुनना। कौन भारतीय नहीं चाहेगा कि भारत की कंपनियां Global बनें, भारत के Product Global बनें। जो IITs को जानता है, यहां के टैलेंट को जानता है, यहां के प्रोफेसर्स की मेहनत को जानता है, वो ये विश्वास करता है ये IIT के नौजवान जरूर करेंगे।
जब आप आईआईटी कानपुर से निकलेंगे तो देश की बागडोर अपके हाथों में होगी। आपको तय करना होना कि आपका भारत 2047 में कैसा हो। पहले अगर सोच काम चलाने की होती थी तो आज सोच कुछ कर गुजरने की होती है। पहले अगर सोच समस्याओं को लाने की होती थी तो आज सोच समस्याओं का समाधान लाने की होती है।