पीएम मोदी ने UNSC डिबेट में रखी अपने मन की बात, समुद्री चुनौतियों से निपटने के लिए बताए 5 सिद्धांत
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्री सुरक्षा पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की।;
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्री सुरक्षा पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। पीएम मोदी ने चर्चा के दौरान "समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता है।
पीएम मोदी ने कहा कि समुद्री अपराध और असुरक्षा से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए और समुद्री क्षेत्र में समन्वय को मजबूत करने के तरीकों पर केंद्रित होना होगा। पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की खुली चर्चा की अध्यक्षता पहली बार की है।
सुरक्षा परिषद की बैठक में समुद्री क्षेत्र में अपराध और सुरक्षा कम करने और आपसी तालमेल बढ़ाने पर मंथन हुआ, जिसमें पीएम मोदी ने अपने मन की बात को रखा। बैठक में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष, कई सरकारों के प्रतिनिधि, संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
पीएम मोदी के 5 बुनियादी सिद्धांत
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आपके सामने पांच बुनियादी सिद्धांत रखना चाहूंगा। पहला सिद्धांत यह है कि हमें वैध समुद्री व्यापार पर से प्रतिबंध हटाना चाहिए। दूसरा सिद्धांत है कि समुद्री विवादों का निपटारा शांतिपूर्ण और अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर ही होना चाहिए। तीसरे सिद्धांत में कहा कि हमें प्राकृतिक आपदाओं और गैर-राज्यों के नेताओं द्वारा बनाई गई समुद्री खतरों का मिलकर सामना करना चाहिए। चौथे सिद्धांत में कहा कि हमें समुद्री पर्यावरण और समुद्री संसाधनों का संरक्षण करना होगा। पांचवें सिद्धांत में बताया कि समुद्री व्यापार को बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण जरूरी है।