वलसाड में PM Modi ने किया Road Show, जनसभा में पीएम मोदी ने मांगा गुजरात की जनता से आशीर्वाद, जानें क्या कहा

गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। आज वलसाड में पीएम मोदी ने रोड शो किया।;

Update: 2022-11-06 10:11 GMT

गुजरात और हिमाचल (Gujarat and Himachal) में चुनाव की तारीखो के ऐलान के साथ ही प्रचार का बिगुल बज गया है। गुजरात के वलसाड (Valsad) में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने पहले एक मेगा रोड शो में हिस्सा लिया और उसके बाद यहीं एक जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उनके साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। 

वलसाड में रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों में भारी उत्साह नजर आया। रोड शो में पीएम मोदी के साथ गाड़ी में सीएम भूपेंद्र पटेल भी साथ रहे। दोनों ही नेता हाथ हिलाते और मुस्कुराते हुए अपनी जीत का संकेत देते हुए दिखाई दिए। इसके बाद पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया और कहा कि गुजरात में भूपेंद्र भाई के नेतृत्व में विकास हो रहा है।

दक्षिण गुजरात के लिए पीएम का वलसाड दौरा अहम माना था। क्योंकि पीएम मोदी की योजना इस जनसभा के जरिए बीजेपी के गढ़ दक्षिण गुजरात की 35 विधानसभा सीटों को निशाना बनाने की रही। वलसाड में जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासी समुदाय के लिए यह मेरे लिए भाग्यशाली क्षण है। मेरे चुनाव की पहली बैठक आदिवासी भाई-बहनों के आशीर्वाद से हो रही है। दिल्ली में भी अब सुनने में आ रहा है कि गुजरात की जनता ने एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाने का मन बना लिया है। 

आगे कहा कि सारे पुराने रिकॉर्ड टूट जाएंगे। इस बार मैं अपना ही रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूं। भूपेंद्र का रिकॉर्ड नरेंद्र से ज्यादा मजबूत होना चाहिए। राजनीति में एक पीढ़ी बरसों चलती है। बीजेपी लगातार नए लोगों को बढ़ावा दे रही है। इस बार भी गुजरात की जनता बीजेपी की जीत के साथ सामने आई है। भाजपा यह चुनाव नहीं लड़ेगी। न भूपेंद्र और न ही नरेंद्र यह चुनाव लड़ रहे हैं। यह चुनाव गुजरात की जनता लड़ रही है।

उन्होंने कहा कि गुजरात ने विकास के हर उपाय में अपनी भूमिका और स्थिति स्थापित की है। हम वो लोग हैं जो अस्थिरता से उठे हैं। कभी-कभी त्योहार के दौरान दंगा होता है, हम भूकंप से उठे हैं, हमने इन सभी चुनौतियों को पार किया है और हम गुजरातियों ने मिलकर गुजरात को आगे बढ़ाया है। गुजराती दुनिया में अपना नाम चमका रहे हैं। गुजरात के उद्यमी चारों तरफ फैले हुए हैं। भीतर से आवाज आती है कि मैंने यह गुजरात बनाया है। गुजरात बनाने के लिए हर गुजराती ने खून-पसीना एकजुट किया है।

गुजरात में दो चरणों में मतदान

गुजरात चुनाव दो चरणों में होंगे। 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे भी हिमाचल चुनाव के साथ 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार गुजरात चुनाव में 4.9 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार 3.24 लाख मतदाताओं को पहली बार वोट डालने का मौका मिलेगा.



Tags:    

Similar News