PM Modi Varanasi Visit: दो दिन के वाराणसी दौरे पर रहेंगे पीएम, कर सकते हैं दूसरी वंदे भारत ट्रेन की घोषणा

विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में प्रचंड जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) दो दिवसीय वाराणसी (Varanasi) दौरे पर रहेंगे। यह दौरा 17 और 18 दिसंबर को निर्धारित है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन के साथ-साथ भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओ ने भी तैयारी शुरू कर दी है।;

Update: 2023-12-14 04:38 GMT

PM Modi Varanasi Visit : विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में प्रचंड जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) दो दिवसीय वाराणसी (Varanasi) दौरे पर रहेंगे। यह दौरा 17 और 18 दिसंबर को निर्धारित है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन के साथ-साथ भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओ ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इन दो दिनों में पीएम पार्टी कार्यक्रम, जनसभाओं के साथ-साथ धार्मिक आयोजन और काशी तमिल संगमम-2 में भी शामिल होंगे।

दरअसल, हाल ही में बीजेपी ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को 12,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम यहां 17 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और 11 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे और काशी तमिल संगमम सहित विभिन्न कार्यक्रमों की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पीएम जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और शिलान्यास करेंगे। उनकी सूची लगभग फाइनल हो चुकी है। पीएम जिन 17 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें शिवपुर-फुवारिया-लहरतारा चार लेन सड़क परियोजना भी शामिल है। इसके अलावा रेलवे और पेट्रोलियम मंत्रालयों की कई परियोजनाएं भी पीएम द्वारा लॉन्च की जाएंगी।

दिल्ली के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की भी घोषणा कर सकते हैं पीएम

सूत्रों की मानें तो पीएम के यहां प्रवास के दौरान वाराणसी और नई दिल्ली के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की घोषणा की जा सकती है। पहली वंदे भारत ट्रेन 2019 में वाराणसी में लॉन्च की गई थी। इसके अलावा, क्षेत्र के 18 जिलों को कवर करते हुए काशी में एक रेलवे ट्रिब्यूनल की स्थापना की भी घोषणा की जा सकती है।

वाराणसी में गुलाब की पंखुड़ियों से होगा पीएम का स्वागत 

पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए पार्टी की ओर से तैयारी की जा रही है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी का काफिला जहां से गुजरेगा। वहां के सभी मार्गों पर गुलाब की पंखुड़ियां और 5 हजार से ज्यादा पोस्टर बैनर लगाए जाएंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी पहुंचेंगे।


ये भी पढ़ें- सभी आरोपियों पर लगा UAPA, DG CRPF करेंगे मामले की जांच

Tags:    

Similar News