वाराणसी को PM मोदी ने दिया एक और बड़ा तोहफा, 2100 करोड़ की परियोजनाओं की रखी आधारशिला
उत्तर प्रदेश में आगामी विधासभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने 2100 करोड़ की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।;
उत्तर प्रदेश में आगामी विधासभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने 2100 करोड़ की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही कारखियांव में 870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 22 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने करखीगांव में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण फूड पार्क में बनास डेयरी कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी। 475 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह डेयरी 32 एकड़ जमीन में फैली है। दावा है कि इसमें रोजाना 5 लाख लीटर दूध प्रोसेस किया जाएगा। इससे रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे।
इन परियोजनाओं की रखी आधारशिला
-बनास काशी संकुल - कारखियांव - 475 करोड़
-मोहनसराय दीनदयाल चकिया मार्ग इसके बीच सर्विस लेन और सिक्स लेन कार्य के साथ - 412.53 करोड़
-वाराणसी-भदोही-गोपीगंज सड़क (एसएच-87) को भी फोर लेन (8.6 किमी) मार्ग तक चौड़ा करना - 269.10 करोड़
-दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड प्लांट, रामनगर बायो गैस पावर जनरेशन सेंटर - 19 करोड़
-आयुष मिशन के तहत शासकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज - 49.99 करोड़
किसानों ने पीएम मोदी को लकड़ी की मूर्ति भेंट की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री का विशेष रूप से अंग वस्त्रों से अभिनंदन किया गया। बता दें, 10 दिनों में पीएम मोदी का यूपी का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले 13-14 दिसंबर को पीएम ने वाराणसी का भी दौरा किया था, इस दौरान उन्होंने काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन किया था।