Mann Ki Baat: पीएम मोदी आज 79वीं बार देश को करेंगे संबोधित, इन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का ये 79वां संस्करण होगा। इस कार्यक्रम को आकाशवाणी, दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क और मोबाइल ऐप पर भी प्रसारित किया जाएगा।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11:00 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का ये 79वां संस्करण होगा। इस कार्यक्रम को आकाशवाणी, दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क और मोबाइल ऐप पर भी प्रसारित किया जाएगा। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के दौरान देश में जारी कोविड-19 और टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल पर राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 78वें संस्करण के दौरान देश को संबोधित करते हुए कहा था कि टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों ने अपने स्थान पर पहुंचने के लिए संघर्ष किया है और नागरिकों को सलाह दी है कि वे खिलाड़ियों पर जाने या अनजाने में दबाव न डालें।
78वें संस्करण के दौरान पीएम मोदी ने मांगें थे इन प्रश्न के उत्तर
मेरे प्यारे देशवासियो,नमस्कार! अक्सर 'मन की बात' में, आपके प्रश्नों की बौछार रहती है। इस बार मैंने सोचा कि कुछ अलग किया जाए, मैं आपसे प्रश्न करूँ। तो, ध्यान से सुनिए मेरे सवाल।
* Olympic में Individual Gold जीतने वाला पहला भारतीय कौन था?
* Olympic के कौन से खेल में भारत ने अब तक सबसे ज्यादा medal जीते हैं?
* Olympic में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा पदक जीते हैं?
साथियो, आप मुझे जवाब भेजेंन भेजें, पर MyGov में Olympics परजो quiz है, उसमें प्रश्नों के उत्तर देंगे तो कई सारे इनाम जीतेंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने महान धावक मिल्खा सिंह को भी श्रद्धांजलि दी थी। मिल्खा सिंह ने 19 जून को कोरोना वायरस की वजह से दम तोड़ दिया था। इसके अलावा पीएम मोदी ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर लोगों में हो रही हिचकिचाहट के मुद्दे को लेकर भी संबोधित किया था।