Cabinet Meeting: केंद्रीय मंत्रिपरिषद की अहम बैठक आज, PM Modi करेंगे अध्यक्षता
Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद (Union Council of Ministers) की बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं। इसी बीच, ऐसी भी अटकलें तेज हो गईं हैं कि मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) में भी जल्द फेरबदल हो सकता है। पढ़ें रिपोर्ट...;
रविवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक नया सियासी मोड़ आया है। वहीं, इसके बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) में भी जल्द ही फेरबदल होने की संभावना है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) केंद्रीय मंत्रिपरिषद (Union Council of Ministers) की बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं। यह बैठक प्रगति मैदान में नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में होने की उम्मीद है, जो सितंबर में जी-20 (G-20) शिखर सम्मेलन की भी मेजबानी करेगा।
मोदी कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा
महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक घटनाक्रम, राष्ट्रवाद कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजीत पवार (Ajit Pawar) का भाजपा-शिवसेना गठबंधन सरकार में शामिल होना व गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) जैसे शीर्ष भाजपा नेताओं की मीटिंग ने मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों को बढ़ा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ राकांपा सांसद प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) को केंद्र सरकार के मंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है। उन्हें मोदी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। साथ ही, ऐसी भी अटकलें हैं कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राज्य में भाजपा के प्रमुख नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को केंद्र सरकार में नियुक्ति दी जा सकती है।
Also Read: PM Modi DU Visit: पीएम मोदी का डीयू में संबोधन, तीन भवनों की दी सौगात
28 जून को पीएम नरेंद मोदी ने संगठनात्मक और राजनीतिक मामलों पर चर्चा करने के लिए शाह और नड्डा से मुलाकात की। आगामी विधानसभा चुनाव भी कैबिनेट फेरबदल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। भाजपा (BJP) इस साल के अंत में होने वाले विभिन्न राज्यों के चुनावों के लिए सक्रिय रूप से तैयारी कर रही है। कर्नाटक में अपनी जीत के बाद कांग्रेस (Congress) एक मजबूत दावेदार के रूप में उभर रही है। राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने वाले हैं और कांग्रेस पहले तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण चुनौती पेश कर रही है।