पीएम मोदी आज यूपी के 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को डिजिटल तरीके से सौंपेंगे घरों की चाबियां
प्रधानमंत्री लखनऊ स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University) में श्रीअटल बिहारी वाजपेयी पीठ की स्थापना का ऐलान भी करेंगे।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 'आजादी@75 – नया शहरी भारत: शहरी परिदृश्य में बदलाव' सम्मेलन-सह-प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी (PM Modi) उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (Pmay-u पीएमएवाई-यू) के तहत निर्मित घरों की चाबियां डिजिटल (Digital) तरीके से सौंपेंगे। साथ ही योजना के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल माध्यम से वार्ता भी करेंगे।
प्रधानमंत्री स्मार्ट सिटी मिशन और अमृत (Prime Minister Smart City Mission and AMRUT) के तहत उत्तर प्रदेश की 75 शहरी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन / शिलान्यास करेंगे। फेम (एफएएमइ)-II के तहत लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, झांसी और गाजियाबाद समेत 7 शहरों के लिए 75 बसों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी इसके अलावा एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे। जिसमें आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार (Indian Government) की प्रमुख योजनाओं के तहत पूरी की जा चुकी 75 परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है। पीएम एक्सपो की 3 प्रदर्शनियों का भी अवलोकन करेंगे।
प्रधानमंत्री लखनऊ स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University) में श्रीअटल बिहारी वाजपेयी पीठ की स्थापना का ऐलान भी करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।