पीएम मोदी मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का करेंगे उद्घाटन, इसके बाद देखेंगे ये एयरशो

जानकारी के अनुसार, यह हवाई पट्टी आपात (इमरजेंसी) स्थिति में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों को उतारने और उड़ान भरने के लिए निर्मित की गई है।;

Update: 2021-11-15 10:23 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 16 नवंबर (मंगलवार) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी अपनी यूपी (UP) की यात्रा पर दोपहर करीब 1:30 बजे सुल्तानपुर जिले (Sultanpur District) के करवल खीरी (Karwal Kheri) में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन करेंगे। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी उद्घाटन के बाद सुल्तानपुर जिले में एक्सप्रेस-वे पर निर्मित 3.2 किमी लंबी हवाई पट्टी पर भारतीय वायु सेना के एयरशो को भी देखेंगे। जानकारी के अनुसार, यह हवाई पट्टी आपात (इमरजेंसी) स्थिति में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों को उतारने और उड़ान भरने के लिए निर्मित की गई है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की लम्बाई 341 किलोमीटर है। 

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ-सुल्तानपुर रोड (एनएच-731) पर स्थित गांव चौदसराय, जिला लखनऊ से शुरू होता है और उत्तर-बिहार बॉर्डर से 18 किलोमीटर पूर्व में नेशनल हाइवे संख्या 31 पर स्थित गांव हैदरिया में खत्म होता है। एक्सप्रेस-वे 6 लेन चौड़ा है, जिसे भविष्य में 8-लेन तक बढ़ाया जा सकता है।

लगभग 22,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग, विशेष रूप से लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिलों के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

15 नवंबर को हर साल 'जन-जातीय गौरव दिवस' मनाया जाएगा

बता दें कि आज पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रांची में भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन किया।इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे जीवन में कुछ दिन बड़े सौभाग्य से आते हैं, और जब ये दिन आते हैं तब हमारा कर्तव्य होता है कि उनकी आभा, उनके प्रकाश को अगली पीढ़ियों तक और ज्यादा भव्य रूम में पहुंचाए।

आज का ये दिन ऐसा ही पुण्य-पुनीत का अवसर है। 15 नवंबर की ये तारीख, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंती, झारखंड के स्थापना दिवस और देश की आजादी के अमृत महोत्सव का कालखंड। ये अवसर हमारी राष्ट्रीयआस्था का अवसर है, भारत की पुरातन आदिवासी संस्कृति के गौरवगान का अवसर है।

आज़ादी के इस अमृतकाल में देश ने तय किया है कि भारत की जनजातीय परम्पराओं को, इसकी शौर्य गाथाओं को देश अब और भी भव्य पहचान देगा। आज से हर वर्ष देश 15 नवंबर यानी भगवान विरसा मुंडा के जन्म दिवस को 'जन-जातीय गौरव दिवस' के रूप में मनाएगा।

Tags:    

Similar News