PM Kisan Yojana: भाई दूज पर PM Modi की किसानों को बड़ी सौगात, PMKVY की 15वीं किस्त करेंगे जारी

PM Kisan Yojana 15th Installment: भाई दूज के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी 15 नवंबर, 2023 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी करेंगे।;

Update: 2023-11-14 11:13 GMT

PM Kisan Yojana 15th Installment: भाई दूज के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी बुधवार यानी 15 नवंबर, 2023 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम झारखंड के खूंटी में सुबह 11.30 बजे 15वीं किस्त की राशि किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे। इसके पहले किसानों को केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14 किस्त जारी कर चुकी है।

8.5 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ

पीएम मोदी ने इससे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त 27 जुलाई, 2023 को गुजरात से जारी की थी। इस दौरान पीएम मोदी एक साथ 8.5 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में कुल 17 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। बता दें कि किसानों को केंद्र सरकार सालाना 6000 रुपये वित्तीय सहायता देती है।

डीबीटी स्कीम से पैसे होंगे ट्रांसफर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट ट्रांसफर स्कीमों में से एक है। इस स्कीम के द्वारा सिर्फ एक बटन दबाने से एक साथ सभी किसानों के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं। इस स्कीम को 2019 के लोकसभा चुनावों के ठीक पहले मोदी सरकार ने लॉन्च किया था। इस स्कीम के तहत किसानों को 6000 रुपये वित्तीय सहायता दी जाती है, जो तीन किस्तों में चार महीने के अंतराल पर दी जाती है। मोदी सरकार अभी तक 14 किस्तें किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें:- Dwarka Expressway: मुख्य सचिव पर बेटे को फायदा पहुंचाने का आरोप, आतिशी ने CM को सौंपी 650 पन्नों की रिपोर्ट

Tags:    

Similar News