PM Modi Garba Song: पीएम मोदी ने लिखा गरबा गीत, नवरात्रि से पहले वीडियो हुआ रिलीज, यहां देखें

PM Modi Garba Song: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि को लेकर एक गरबा गीत लिखा है। इस गीत को नवरात्रि के एक दिन पहले आज यानी की शनिवार को रिलीज कर दिया है। देखें वीडियो...;

Update: 2023-10-14 09:56 GMT

PM Modi Garba Song: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखे गए गरबा गीत पर आधारित एक संगीत वीडियो आज शनिवार को नवरात्रि से पहले जारी किया गया। इस 190 सेकंड के गाने को कई साल पहले प्रधानमंत्री ने लिखा था। आपको बता दें कि गरबा गीत गुजरात की संस्कृति की शान है। गुजरात में बड़े ही धूमधाम से नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस दौरान पंडालों में देवी मां की आराधना करते हुए लोग गरबा खेलते हैं। यह गुजरात की पुरानी परंपरा रही है। इसे नदीम शाह ने डायरेक्ट किया है। संगीत का ये जादू नवरात्रि के दौरान गुजरात की संस्कृति को देखने के लिए प्रेरित करता है।

जैकी भगनानी हैं गीत के निर्माता

इस गीत को भानुशाली ने गाया है और तनिष्क बागची ने गीत को स्वर दिए हैं। इस गीत के निर्माता जैकी भगनानी हैं। अब इस गीत को यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह गीत कई यादें ताजा कर देता है। मैंने कई सालों से कोई गीत नहीं लिखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैं एक नया गरबा लिखने में कामयाब रहा।

गुजरात में नौ रातों का नृत्य उत्सव मनाया जाता है

बता दें कि नवरात्रि भारत के कई हिस्सों में सबसे लोकप्रिय और व्यापक रूप से मनाए जाने वाले हिंदू त्योहारों में से एक है। हालांकि, गुजरात एकमात्र राज्य है जो नौ रातों का नृत्य उत्सव मनाता है, नवरात्र के दौरान लगातार नौ रातों तक, राज्य के गांवों और शहरों में लोग जश्न मनाने के लिए खुले स्थानों पर इकट्ठा होते हैं। आप गीत का वीडियो यहां देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- India vs Pakistan Live Score: बाबर ब्रिगेड को पटकनी देने के लिए रोहित की सेना तैयार, शफीक-इमाम क्रीज पर

Tags:    

Similar News