कुशीनगर में किसानों को लेकर पीएम मोदी का बड़ा बयान, बोले- डबल इंजन की सरकार तेजी से काम कर रही

उत्तर प्रेदश के कुशीनगर (Kushinagar) में एयरपोर्ट के उद्घाटन और महापरिनिर्वाण मंदिर (Mahaparinirvana Temple) के दर्शन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक जनसभा को संबोधित किया।;

Update: 2021-10-20 10:23 GMT

उत्तर प्रेदश के कुशीनगर (Kushinagar) में एयरपोर्ट के उद्घाटन और महापरिनिर्वाण मंदिर (Mahaparinirvana Temple) के दर्शन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक जनसभा को संबोधित किया और किसानों को लेकर बड़ी बात कही। उद्घाटन के दौरान ही पीएम ने कहा कि यूपी के किसानों को भी इसका फायदा होगा और साथ ही पीएम स्वामित्व योजना योजना का जिक्र किया।

कुशीनगर में एक जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र ने एक और योजना शुरू की है। जो ग्रामीण क्षेत्रों में समृद्धि के नए दरवाजे खोलने जा रही है। इस योजना का नाम है पीएम स्वामित्व योजना है। इसके तहत गांवों में घरों के मालिकाना हक के दस्तावेज लोगों को मुहैया कराए जाएंगे। आगे कहा कि उत्तर प्रदेश टीबी से निपटने की पूरी कोशिश कर रहा है। महज 2 साल में 27 लाख लोगों को स्वच्छ पेयजल के लिए कनेक्शन मिला। यहां डबल इंजन की सरकार दोगुनी ताकत से स्थिति में सुधार कर रही है। नहीं तो 2017 से पहले जो सरकार थी, उसे आपकी समस्याओं की कोई फिक्र नहीं थी।

पीएम मोदी ने किसानों को लेकर कहा कि यहां राज्य में डबल इंजन सरकार किसानों से खरीद के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। यूपी के किसानों के खाते में अब तक उपज की खरीद के लिए करीब 80,000 करोड़ रुपये पहुंच चुके हैं। कुशीनगर में श्रीलंका के कैबिनेट मंत्री नमल राजपक्षे भी मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि हम दोनों देशों के बीच बौद्ध संबंधों को मजबूत करने के लिए श्रीलंका को 15 मिलियन डॉलर का अनुदान देने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। 

Tags:    

Similar News