Video: हीराबेन मोदी का गांधी नगर में हुआ अंतिम संस्कार, मुखाग्नि देने के बाद पीएम बड़े भाई के साथ दिखे भावुक
आज सुबह गांधीनगर के एक श्मशान घाट पर पीएम की मां हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ पूरा परिवार मौजूद रहा।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन अंतिम यात्रा पर निकल गई हैं। आज सुबह गांधीनगर के एक श्मशान घाट पर पीएम की मां पंचतत्व में विलीन हो गईं। मां हीराबेन को मुखाग्नि देने के बाद पीएम मोदी बड़े भाई सोमाभाई के साथ भावुक दिखे। इससे पहले पीएम मोदी मां की अंतिम शव यात्रा में शामिल हुए। मां हीराबेन मोदी का पार्थिव शरीर गांधीनगर के श्मशान घाट लाया गया। इसी बीच पीएम मोदी ने मां को कंधा भी दिया। बुधवार तड़के सुबह कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया था।
अंतिम संस्कार में शामिल हुए सीएम भूपेंद्र पटेल
गांधीनगर के सेक्टर 30 में स्थित श्मशान घाट में पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार हुआ। पूरे रीति-रिवाज के साथ परिवार ने अंतिम सस्कार किया। इस दौरान सीएम भूपेंद्र पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी, पूर्व सीएम विजय रूपाणी मौजूद रहे। वहीं गुजरात सरकार के कई नेता भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। अंतिम संस्कार के बाद श्मशान घाट से पीएम रवाना हो गए हैं।
अंतिम संस्कार में शामिल हुए सीएम भूपेंद्र पटेल
गांधीनगर के सेक्टर 30 में स्थित श्मशान घाट में पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार हुआ। पूरे रीति रिवाज के साथ परिवार ने अंतिम सस्कार किया। इस दौरान सीएम भूपेंद्र पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी, पूर्व सीएम विजय रूपाणी मौजूद रहे। वहीं गुजरात सरकार के कई नेता भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
जानकारी के लिए बता दें कि दो दिन पहले ही हीराबेन मोदी को तबीयत खराब होने पर अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल में भर्ती किया गया था। तबीयत खराब होने के बाद पीएम मोदी भी अस्पताल के लिए रवाना हो गए थे और मां की सेहत का हाल जाना था। मां के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।