IMC 2020: पीएम मोदी बोले- इनोवेशन और कोशिशों की वजह से महामारी के बावजूद भी दुनिया चलती रही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह आपके इनोवेशन और कोशिशों की वजह से है कि महामारी के बावजूद भी दुनिया चलती रही।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह आपके इनोवेशन और कोशिशों की वजह से है कि महामारी के बावजूद भी दुनिया चलती रही। यह आपके प्रयासों के कारण है कि एक बेटा एक अलग शहर में अपनी माँ के साथ जुड़ा हुआ था, एक छात्र ने बिना कक्षा में आए अपने शिक्षक से सीखा। आइए हम भारत को दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास और विनिर्माण में एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करें।
पीएम मोदी ने इसके अलावा कहा कि टेलिकॉम सेक्टर ने भारत के विकास में अहम रोल अदा किया है। सेक्टर तेजी से तो आगे बढ़ रहा है पर अभी भी लंबी दूरी हासिल करनी बाकी है। वर्तामन समय में देश और दुनिया में मोबाइल ने कितना इम्पैक्ट डाला है 10 वर्षो पहले उसका अंदाजा लगाना बेहद कठीन था। अब हमें इस तरफ ध्यान देना चाहिए कि कैसे किसान, हेल्थ सेक्टर, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में इसके जरिए आम लोगों के जीवन में बदलाव लाया जा सके।
आज के समय में देश के भीतर करोड़ों लोगों के पास मोबाइल फोन हैं। हर किसी व्यक्ति की अपनी एक डिजिटल पहचान है। सरकार को सीधे आम लोगों तक मदद पहुंचाने में बहुत आसानी हुई है। वहीं देश के ग्रामीण क्षेत्र में भी डिजिटली सक्रिय लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। अरबों की संख्या में आज कैशलेस ट्रांजैक्शन हो रहा है। अब हमें अपने देश को टेलिकॉम सेक्टर का ग्लोबल हब बनाना होगा।