Prabuddha Bharata: प्रबुद्ध भारत के 125वें वार्षिकोत्सव में बोले पीएम मोदी, कृषि को आधुनिक बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध्

Prabuddha Bharata: प्रबुद्ध भारत की पत्रिका के 125वें वार्षिकोत्सव के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद को याद किया।;

Update: 2021-01-31 10:45 GMT

Prabuddha Bharata: प्रबुद्ध भारत की पत्रिका के 125वें वार्षिकोत्सव के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद को याद किया। पीएम मोदी ने कहा कि कृषि को आधुनिक बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध् है और प्रयास जारी रहेंगे।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार कृषि को आधुनिक बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है और इस दिशा में उसके प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। स्वामी विवेकानंद भारत को प्रबुद्ध और जागृत बनाना चाहते थे। उनके अंदर गरीबों के प्रति सहानुभूति थी। वे मानते थे कि गरीबी सारी समस्या की जड़ है, इसलिए गरीबी को राष्ट्र से खत्म करना होगा।

प्रबुद्ध भारत की पत्रिका के 125वें वार्षिकोत्सव को लेकर कहा कि यदि गरीब बैंकों तक पहुंच नहीं सकते हैं, तो बैंकों को उन तक पहुंचना चाहिए। जनधन योजना यदि गरीब बीमा का उपयोग नहीं कर सकते हैं, तो यह उन तक पहुंचना चाहिए। यह जन सुरक्षा योजना है। यदि गरीब स्वास्थ्य सेवा तक नहीं पहुंच सकते हैं, तो उन तक पहुंचना आवश्यक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत को एक ऐसी सांस्कृतिक चेतना के रूप में देखा, जो सदियों से चली आ रही है और सांस ले रही है। एक ऐसा भारत जो विपरीत भविष्यवाणियों के बावजूद हर चुनौती के बाद मजबूत हुआ। स्वामी विवेकानंद भारत को प्रबुद्ध और जागृत बनाना चाहते थे। उनके अंदर गरीबों के प्रति सहानुभूति थी। वे मानते थे कि गरीबी सारी समस्या की जड़ है, इसलिए गरीबी को राष्ट्र से खत्म करना होगा। 

Tags:    

Similar News