G7 Summit में पीएम मोदी की जेलेंस्की से मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात

G7 Summit: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने जापान के हिरोशिमा में आयोजित जी 7 शिखर सम्मेलन की बैठक के कई सत्रों में भाग लिया है। इस बैठक में भाग लेने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) भी आए हैं। इस दौरान पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच मुलाकात हुई। पीएम मोदी ने कहा कि हम रूस और यूक्रेन के युद्ध पर मिलकर समाधान निकालेंगे।;

Update: 2023-05-20 10:22 GMT

G7 Summit: जापान के हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन की बैठक का हिरोशिमा में आयोजन किया गया है। इसमें अभी तक कई सत्रों की बैठक हो चुकी है। इसमें भारत का प्रतिनिधित्व पीएम मोदी (PM Modi) कर रहे हैं। वे इस दौरान कई सत्रों की बैठक में हिस्सा ले चुके हैं। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) भी जी-7 समिट (G-7 Summit) में भाग लेने के जापान के हिरोशिमा (Hiroshima) में आएं है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात भी हुई है। संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations) की बैठक में रूस और यूक्रेन के मुद्दे पर भारत ने किसी का समर्थन ना करके दूरी बनाई थी। 

पीएम मोदी बोले- इसका समाधान निकालना होगा

रूस और यूक्रेन के युद्ध (Russia-Ukraine war) में जहां एक तरफ भारत ने संयुक्त राष्ट्र की बैठकों से दूरी बनाई थी, वहीं पीएम मोदी के यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से मुलाकात कर कहा कि रूस और यूक्रेन युद्ध दुनिया में एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। इसका जल्द से जल्द समाधान खोजना होगा क्योंकि यह सिर्फ एक आम मुद्दा नहीं है, बल्कि यह अर्थव्यवस्था, राजनीति और मानवता को भी बहुत प्रभावित करता है। उन्होंने जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान कहा कि इसका समाधान निकालना होगा। इस युद्ध के कारण अन्य छोटे व बड़े देशों को भी बहुत नुकसान पहुंच रहा है।

इससे पहले रूस और यूक्रेन के युद्ध को लेकर पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच कई बार फोन पर चर्चा हुई है। युद्ध के बाद यह पहली बार है, जब दोनों नेताओं के बीच जापान के जी 7 समिट में मुलाकात हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मीटिंग में शांति बनाए रखने के प्रयासों को लेकर भी काफी देर बातचीत हुई है। पीएम मोदी के साथ इस बैठक में एनएसए अजित डोभाल भी शामिल रहे। 

जापान कर रहा मेजबानी

जापान (Japan) शक्तिशाली समूह के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में G7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। पीएम मोदी (PM Modi) 19 मई से 21 मई तक जी7 शिखर सम्मेलन के लिए हिरोशिमा में ही रहेंगे। इस दौरान खाद्य, उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा तमाम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Tags:    

Similar News