PM Modi DU Visit: पीएम मोदी का डीयू में संबोधन, तीन भवनों की दी सौगात
PM Modi DU Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में शिरकत करने के लिए मेट्रो से पहुंचे हैं। पीएम मोदी आज डीयू को तीन इमारतों की सौगात देंगे। साथ ही, कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।;
PM Modi DU Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेने पहुंच चुके हैं। यह कार्यक्रम दिल्ली विश्वविद्यालय खेल परिसर के एक हॉल में आयोजित किया जाएगा। साथ ही, इस अवसर पर पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय के कंप्यूटर सेंटर, टेक्नालॉजी विभाग और अकादमिक ब्लॉक की इमारत की आधारशिला रखने वाले हैं। यह विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में बनाया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इस अवसर पर अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
डीयू ने जारी किए दिशानिर्देश
डीयू के कुछ कॉलेजों ने आज पीएम मोदी के लाइव प्रसारण से पहले कुछ दिशानिर्देशों की घोषणा भी की है। इनमें छात्रों और शिक्षकों के लिए उपस्थिति, प्रसारण के दौरान कोई काले कपड़े पहनकर नहीं आएगा और सुबह 10 बजे से दोपहर के बीच सभी कक्षाएं निलंबित रहेंगी। साथ ही, डीयू के कई अन्य कॉलेजों ने यह साफ कर दिया है कि समापन समारोह में केवल छात्रों और प्राध्यापकों को आमंत्रित किया गया है और कोई अन्य व्यक्ति उपस्थित नहीं होगा।
Also Read: QS World University Rankings 2024: दुनिया के टॉप 150 विश्वविद्यालयों में शामिल हुआ आईआईटी बॉम्बे
पीएम मोदी का डीयू में संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीयू में अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज भारतीय कॉलेजों की वैश्विक मान्यता बढ़ रही है। 2014 में क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में केवल 12 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल थे, अब इनकी संख्या बढ़कर 45 हो गई है। साथ ही, उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों की गुणवत्ता में सुधार के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। 2014 से पहले भारत में लगभग केवल 100 स्टार्टअप थे, लेकिन आज यह संख्या 1 लाख के आंकड़े को पार कर गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि 20वीं सदी के तीसरे दशक ने आजादी के आंदोलन को नई गति प्रदान की है और इस 21वीं सदी का तीसरा दशक देश की विकास यात्रा को नई गति प्रदान करने में बेहद सहायक साबित होगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ वर्षों में आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी और एम्स विश्विद्यालयो की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। ये संस्थान नए भारत की आधारशिला को मजबूत कर रहे हैं।