Modi Cabinet : नए मंत्रियों ने 'थैंक्यू पीएम' बोलकर सामने रखा विजन, पशुपति पारस ने मांगा दस दिन का समय, जानिये किसने क्या कहा?

मोदी कैबिनेट में शामिल नए मंत्रियों ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद जहां नए मंत्रियों ने पीएम मोदी का आभार जताया, वहीं अपना लक्ष्य भी सामने रखा। पढ़िये यह रिपोर्ट...;

Update: 2021-07-08 12:05 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल नए मंत्रियों ने सौंपी गई जिम्मेदारियों पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मोदी कैबिनेट में इस बार 11 महिलाओं को जगह मिली है, जिनमें सात मंत्री नई हैं। नए मंत्रियों ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपना-अपना विजन सामने रखा है, लेकिन कई मंत्री ऐसे भी हैं, जिन्होंने विभाग के कार्यों का अध्ययन करने के बाद ही अपने लक्ष्य निर्धारित करने की बात कही है।

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि मैं आज अपने विभाग में शामिल हो गया हूं। मैं पहले 10 दिनों तक अपने विभाग के कार्यों का पूरा अध्ययन करूंगा। 19 तारीख को फिर मैं पूरे विस्तार से अपने विभाग के कार्यों के बारे में जानकारी दूंगा।

वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलों को जहां तक किरेन रिजिजू लेकर गए थे, मैं प्रयास करूंगा उसे आगे तक ले जाऊं। देश में खेलों को बढ़ाने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो सोच और सपने हैं, उनको पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे।'

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद अनुप्रिया सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री जी को आभार व्यक्त करना चाहूंगी क्योंकि उन्होंने मुझे दूसरी बार ये मौका दिया। ये अच्छा विभाग है, मेरे लिए ये नया विभाग है, मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।'

वहीं केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम के सपनों को साकार कर आत्मनिर्भर भारत का नया स्वरूप खड़ा करना, जहां लोगों को सभी सुख सुविधाएं मिलें और लोग पलायन न करें, यही मेरा लक्ष्य है।

Tags:    

Similar News