PM Modi Varanasi Visit: एम्बुलेंस के लिए पीएम मोदी ने रोका अपना काफिला, देखें वीडियो

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। इस दौरान आज रविवार को उन्होंने वाराणसी में अपने रोड शो के दौरान एक एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोक दिया।;

Update: 2023-12-17 11:18 GMT

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। इस दौरान आज रविवार को उन्होंने वाराणसी में अपने रोड शो के दौरान एक एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोक दिया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पीएम मोदी ने अपने काफिले को रोड के दौरान साइड कर किया, क्योंकि पीछे से एम्बुलेंस आ रही थी। पीएम ने पहले एम्बुलेंस को रास्ता दिया। फिर अपना काफिला आगे बढ़ाया।

इससे पहले भी हुई थी ऐसी घटना

बता दें कि इससे पहले पिछले साल 30 सितंबर को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला गुजरात में रुका था। इस दौरान भी पीएम मोदी का काफिला एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए रुका था। इस घटना का भी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस दौरान पीएम मोदी अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहे थे। इस दौरान मुख्य सड़क पर अचानक पीएम मोदी को अपना काफिला रोकना पड़ा था।

इसके अलावा 9 नवंबर, 2022 को हिमाचल में भी इसी तरह की घटना देखने को मिली थी। जब पीएम मोदी ने एक रैली ग्राउंड से लौटने के दौरान एक एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोका था। यह घटना हिमाचल के कांगड़ा जिले की थी।

दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पीएम

वहीं, पीएम मोदी आज से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। यहां पीएम मोदी वाराणसी और पूर्वांचल के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करेंगे। इसमें सड़कों और पुलों, स्वास्थ्य और शिक्षा, पुलिस कल्याण, स्मार्ट सिटी और शहरी विकास परियोजनाएं, रेलवे और हवाई अड्डों पर परियोजनाएं शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें :- Parliament Security Breach: पीएम बहस से भाग रहे... मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस का पलटवार

Tags:    

Similar News