पीएम नरेंद्र मोदी ने राजा सुहेलदेव के स्मारक स्थल की रखी आधारशिला, संबोधन के दौरान पढ़ी ये चौपाई

देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बहराइच में सुहेलदेव के स्मारक स्थल की आधारशिला रखी।;

Update: 2021-02-16 06:31 GMT

उत्तर प्रदेश के बहराइच में राजा सुहेलदेव की भव्य जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने सुहेलदेव के स्मारक स्थल की आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में सीएम योगी भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने राजा सुहेलदेव की जयंती के मौके पर कहा कि अपने पराक्रम से मातृभूमि का मान बढ़ाने वाले, राष्ट्रनायक महाराजा सुहेलदेव की जन्मभूमि और ऋषि मुनियों ने जहां तप किया, बहराइच की इस पुण्यभूमि को मैं नमन करता हूं। बसंत पंचमी की आप सभी को बहुत-बहुत मंगलकामनाएं। मां सरस्वती भारत के ज्ञान-विज्ञान को और समृद्ध करें। राम चरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास जी कहते हैं- ऋतु बसंत बह त्रिविध बयारि। यानी बसंत ऋतु में शीतल, मंद, सुगंध ऐसी तीन प्रकार की हवा बह रही है। इसी हवा, इसी मौसम में खेत-खलिहान, बाग, बगान से लेकर जीवन का हर हिस्सा आनंदित हो रहा है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज मुझे बहराइच में महाराजा सुहेलदेव जी के भव्य स्मारक के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है। ये आधुनिक और भव्य स्मारक, ऐतिहासिक चित्तौरा झील का विकास, बहराइच पर महाराजा सुहेलदेव के आशीर्वाद को बढ़ाएगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।

कौन हैं राजा सुहेलदेव

इतिहासकारों के मुताबिक, राजा सुहेलदेव ने मसूद गाजी को हराया था। कहते हैं कि 11वीं सदी में महमूद गजनवी के भारत पर हमला करने के दौरान मसूद गाजी ने बहराइच पर हमला कर दिया था। इस आक्रमण के दौरान राजा सुहेलदेव से बुरी तरह गाजी हार गया था। राजा सुहेलदेव के बारे में जानकारी बहुत कम ही मिलती है। लेकिन चौदहवीं सदी में अमीर खुसरो की किताब एजाज़-ए-खुसरवी और मिरात-ए-मसूदी की किताब में उनके बारे में कई किस्से सुनने को मिलेत हैं। 

Tags:    

Similar News