पीएम मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग, लॉकडाउन खत्म करने को लेकर हुई चर्चा
पीएम मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में लॉकडाउन (Lockdown) खत्म करने को लेकर बातचीत की गई।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को COVID-19 और लॉकडाउन पर एक हाईलेवल मीटिंग की थी। यह मीटिंग करीब ढाई घंटे तक चली। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सेक्रेटरी रजीव गौबा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत, रेलमंत्री पीयूष गोयल समेत तमाम अन्य अधिकारी मौजूद थे।
पीएम मोदी की अध्यक्षता में लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने के बाद आगे कैसे, क्या किया जाए आदि को लेकर चर्चा की गई। दरअसल पूरे देश में अभी लॉकडाउन का दौर चल रहा है, जो केंद्र सरकार के द्वारा जारी समय सीमा के अनुसार 3 मई को खत्म होने वाला है।
हालांकि अभी भी देश में फैले कोरोना संक्रमण (Corona Infection) कुछ खास काबू में नहीं दिखाई दे रहा है। इस चितिंत विषय को लेकर पीएम मोदी ने कई अधिकारियों के साथ बैठक की। सूत्रों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि 3 मई यानी लॉकडाउन समाप्त होने से पहले पीएम मोदी एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं।
Also Read- Coronavirus: उद्धव ठाकरे बोले हम महाराष्ट्र में तीन मई के बाद देंगे छूट
इससे संभावना जताई जा रही है कि कहीं Lockdown 2.0 के बाद Lockdown 3.0 लागू न हो जाए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में 1,993 COVID-19 मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही शुक्रवार को भारत में कोरोनो वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 35,043 हो गई है।
केंद्र ने गुरुवार को दावा किया था कि भारत कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई में काफी आगे निकल गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 25% तक पहुंच गई है, जबकि मौतों की दर केवल 3.2 फीसदी है।
उधर, गुरुग्राम जिला प्रशासन ने 1 मई से गुरुग्राम-दिल्ली सीमा को सील करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के तहत केवल आवश्यक सेवा शुल्क और सरकार द्वारा जारी किए गए कर्फ्यू वाले वाहनों को ही सीमा पार करने की अनुमति दी जाएगी।