बड़ी खबर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, सुरक्षा में चूक पर चिंता व्यक्त की

पीएम ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) से मुलाकात की और सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर बातचीत की।;

Update: 2022-01-06 09:28 GMT

पंजाब (Punjab) में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में हुई चूक के बाद मामला गर्मा गया है। पीएम ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) से मुलाकात की और सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर बातचीत की। राष्ट्रपति कोविंद ने पीएम की सुरक्षा में चूक पर चिंता जताई है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस दौरान सुरक्षा चूक पर बात की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को अपने पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में गड़बड़ी की पूरी जानकारी दी। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने पीएम की सुरक्षा में चूक को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने ट्वीट कि पीएम की सुरक्षा को लेकर विवाद है। जब भारत के सर्वोच्च कार्यकारी कार्यालय की रक्षा करने की बात आती है, तो हमें कभी भी आत्मसंतुष्ट नहीं होना चाहिए। हमें अतीत से सीखना चाहिए।

जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने के लिए बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचे थे। फिरोजपुर में चुनावी रैली को संबोधित करने जा रहे थे। रैली स्थल से करीब 30 किलोमीटर दूर एक फ्लाईओवर पर पीएम के काफिले को रोकना पड़ा। जहां करीब 20 मिनट तक काफिला रूका रहा। इसके बाद पंजाब सरकार ने पीएम मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। जो अगले 3 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और फिरोजपुर एसएसपी को सस्पेंड कर दिया गया है। 

Tags:    

Similar News