3 देशों की यात्रा से स्वदेश लौटे PM Modi, बोले- गुलामी वाली मानसिकता में मत डूबना
PM Modi 3 Nation Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की अपनी तीन देशों की यात्रा के बाद दिल्ली लौटे। पीएम बोले कि भारत की संस्कृति और परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी की मानसिकता में ना जाएं, पूरी हिम्मत के साथ अपनी बात को रखें।;
PM Modi 3 Nation Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की अपनी तीन देशों की यात्रा के बाद दिल्ली लौटे। गुरुवार तड़के पालम एयपोर्ट (Palam Airport) पर पहुंचने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी जेपी नड्डा (JP Nadda), डॉ एस जयशंकर समेत तमाम बीजपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि दुनिया में जाकर भारतवासियों के पराक्रम की सराहना करता हूं। साथ ही, कहा कि जब मैं दुनिया के देशों से भारत की महान संस्कृति की बात करता हूं तो आंखे उठाकर बात करता हूं।
पीएम बोले- भारत ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि ये शक्ति इसलिए है, क्योंकि भारत के लोगों ने देश में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है। जब पूर्ण बहुमत वाली सरकार का प्रतिनिधि जब दुनिया के सामने किसी बात को रखता है, तो दुनिया उस पर भरोसा करती है कि यह कोई अकेला व्यक्ति नहीं बोल रहा है, बल्कि 140 करोड़ भारतीय बोल रहे हैं।
पीएम बोले कि भारत की संस्कृति और परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी की मानसिकता में ना जाएं, पूरी हिम्मत के साथ अपनी बात को रखें। दुनिया आपको सुनने के लिए तत्पर है। वैश्विक देशों के सामने पीएम ने कहा कि मंदिरों पर हमले भारत को स्वीकार नहीं है, तो दुनिया भी इस बात से पूरी तरह से सहमत दिखाई देती है।
Also Read: PM मोदी की अलगाववादियों को चेतावनी, बोले- Australia में मंदिरों पर हमले बर्दाश्त नहीं
पापुआ गिनी की यात्रा के दौरान वहां पर 'थिरुक्कुरल' पुस्तक के टोक पिसिन अनुवाद का विमोचन करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि तमिल भाषा (Tamil Language) हमारे देश की भाषा है। यह पूरे भारत की भाषा है। साथ ही कहा कि यह विश्व की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है। पीएम मोदी बोले कि वैश्विक दौरे पर अपने पूरे समय का इस्तेमाल किया। 40 से अधिक महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ मिलने का मौका मिला।