G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, अफगानिस्तान कट्टरपंथ और आतंकवाद का स्रोत न बने

जी20 समिट (G20 Summit) में मंगलवार को पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज के अफगानिस्तान में कट्टरपंथ और आतंकवाद का स्रोत न बनने दिया जाए।;

Update: 2021-10-12 14:54 GMT

जी20 समिट (G20 Summit) में मंगलवार को पीएम मोदी (PM Modi) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को लेकर एक बड़ी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि आज के अफगानिस्तान में कट्टरपंथ और आतंकवाद का स्रोत न बनने दिया जाए। साथ ही उन्होंने अफगान नागरिकों पर हो रहे अत्याचारों पर जी20 देशों को प्रभावी मदद देने का भी आह्वान भी बैठक के दौरान किया।

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान का क्षेत्र कट्टरपंथ और आतंकवाद का स्रोत न बने। कट्टरपंथ, आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी के गठजोड़ के खिलाफ एक संयुक्त लड़ाई सभी देशों को मिलकर लड़नी होगी। इसके लिए सभी देशों का आह्वान किया।

आगे कहा कि पीएम ने इस वर्चुअल मीटिंग के मंच से बताया कि भारत का अफगानिस्तान से सदियों पुराना रिश्ता है। भारत ने अफगानिस्तान के लिए 500 से अधिक सहायता परियोजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने अफगानिस्तान में एक समावेशी प्रशासन का आह्वान भी किया। जिसमें महिलाओं और अल्पसंख्यकों का भी प्रतिनिधित्व हो। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अफगानिस्तान के प्रति एकीकृत प्रतिक्रिया का आह्वान किया है। ये बैठक अफगानिस्तान संकट और मानवीय सहायता उपायों पर विचार-मंथन के लिए बुलाई गई। 

Tags:    

Similar News