5G Video: 5जी टेक्नोलॉजी का सबसे पहले पीएम मोदी ने लिया एक्सपीरियंस, प्रगति मैदान में बैठकर यूरोप में ऐसे चलाई Car, देखें वीडियो
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी का एक वीडियो कार चलाते हुए दिखाई दे रहा है और उन्होंने 5जी टेक्नोलॉजी के जरिए दिल्ली के प्रगति मैदान में बैठे हुए स्वीडन में कार चलाई।;
भारत में आखिरकार 5जी सर्विस लॉन्च (5G Service Launch) हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस इवेंट ( India Mobile Congress Pragati Maidan in Delhi) के दौरान 5जी को लॉन्च किया और इसके बाद उन्होंने सबसे पहले 5जी सर्विस का एक्सपीरियंस भी लिया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो शेयर किया है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी का एक वीडियो कार चलाते हुए दिखाई दे रहा है और उन्होंने 5जी टेक्नोलॉजी के जरिए दिल्ली के प्रगति मैदान में बैठे हुए स्वीडन में कार चलाई। गोयल ने पीएम मोदी का ड्राइविंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की 5जी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली में बैठकर यूरोप में कार चलाने का परीक्षण किया। वास्तव में, कार को स्वीडन यूरोप में एक इनडोर कोर्स पर रखा गया था। इसे 5जी तकनीक की मदद से दिल्ली से नेविगेट किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 5जी सर्विस की शुरुआत की है। बता दें कि सबसे पहले 13 शहरों में 5जी सेवाएं मिलेंगी। इसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गुरुग्राम, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, गांधीनगर, अहमदाबाद और जामनगर जैसे शहर शामिल हैं और दिवाली तक जियो और एयरटेल अपनी सेवाएं शुरू कर देंगे। वहीं एयरटेल ने आज दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और बेंगलुरु सहित आठ शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू की हैं।