Modi In Varanasi: दुल्हन की तरह सजी काशी, पीएम मोदी के स्वागत से पहले छावनी में तब्दील
भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं। जहां वो काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा कर आशीर्वाद लेंगे और जनता के बीच जाएंगे।;
भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं। जहां वो काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा कर आशीर्वाद लेंगे और जनता के बीच जाएंगे।
पीएम वाराणसी पहुंचने के बाद सड़क रास्ते से पुलिस लाइन से बांसफाटक तक जायेंगे। उनका काफिला शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों के अनुसार वह सोमवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे और बाद में अपनी पार्टी भाजपा के कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करेंगे।
Visuals of security from Varanasi ahead of PM Narendra Modi's visit today. An LED screen has been installed at the entrance of Kashi Vishwanath Temple (pic 4) which will live stream visuals from inside when PM Modi will offer prayers. pic.twitter.com/VObjmcgJ5E
— ANI UP (@ANINewsUP) May 27, 2019
पीएम मोदी के आने पर सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किये गये हैं। पूरी वाराणसी को किले में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मोदी जहां जहां से गुजरेंगे वहां सुरक्षा, अर्धसैनिक और विशेष सुरक्षा दल के कर्मी बड़ी संख्या में तैनात किये गये हैं।
वाराणसी से लोकसभा चुनाव 4.79 लाख वोटों के अंतर से जीतने के बाद मोदी की अपने निर्वाचन क्षेत्र की यह पहली यात्रा होगी। उन्होंने न केवल अपनी सीट बचाए रखी बल्कि उन्होंने जीत का अंतर भी 2014 के चुनाव की तुलना में करीब एक लाख वोट बढ़ा लिये। 19 मई के मतदान से पहले एक वीडियो संदेश में मोदी ने अपने आप को काशीवासी बताया था और इस नगरी को अपना मार्गदर्शक कहा था।
पहले मां से लिया आशीर्वाद
लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपनी मां हीराबेन से मिले और उनका आशीर्वाद लिया। वह गांधीनगर के समीप रायसान गांव में वृंदावन बंगला में अपने छोटे बेटे और प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज के साथ रहती हैं।
प्रधानमंत्री के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए 30 मई के अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले मोदी यहां पहुंचे और उन्होंने शाम को खानपुर के जे पी चौक इलाके में एक अभिनंदन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मोदी अपनी मां के पास करीब 20 मिनट तक रूके और उन्होंने चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App