महाबलीपुरम में सागर तट की सैर के दौरान पीएम मोदी ने लिखी ये कविता, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
तमिलनाडु के सबसे प्राचीन शहर महाबलीपुरम में सुबह की सैर के दौरान पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हुआ अब उनकी एक कविता सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो उन्होंने सागर तट के किनारे समुद्र से संवाद के दौरान कहा।;
तमिलनाडु के सबसे प्राचीन शहर महाबलीपुरम में सुबह की सैर के दौरान पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हुआ अब उनकी एक कविता सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीएम मोदी ने सागर तट के किनारे टहलते हुए समुद्र से संवाद करने के दौरान लिखी है।
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक कविता शेयर करते हुए लिखा कि कल महाबलीपुरम में सवेरे तट पर टहलते-टहलते सागर से संवाद करने में खो गया। ये संवाद मेरा भाव-विश्व है। इस संवाद भाव को शब्दबद्ध करके आपसे साझा कर रहा हूं।
कल महाबलीपुरम में सवेरे तट पर टहलते-टहलते सागर से संवाद करने में खो गया।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 13, 2019
ये संवाद मेरा भाव-विश्व है।
इस संवाद भाव को शब्दबद्ध करके आपसे साझा कर रहा हूं- pic.twitter.com/JKjCAcClws
बता दें कि महाबलीपुरम में दो दिन का भारत चीन शिखर सम्मेलन था। जिसके दूसरे दिन पीएम मोदी सैर के लिए निकले थे। नरेंद्र मोदी ने समुद्र तट पर फेंकी गई प्लास्टिक की बोतलें, प्लेटें और अन्य कचरा इकट्ठा किया। जिसका वीडियो काफी शेयर हुआ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App