पीएम नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र में करेंगे संबोधित, यूएनएससी में भारत की अस्थायी सदस्यता के बाद पहला भाषण
पीएम मोदी ने इससे पहले जनवरी 2016 में ईसीओएसओसी की 70वीं वर्षगांठ पर आभासी रूप से मुख्य भाषण दिया था।;
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के गैर-स्थायी सदस्य के रूप में भारत को निर्विरोध चुने जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की व्यापक सदस्यता को संबोधित करेंगे। यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएम तिरुमूर्ति ने बताया कि पीएम मोदी आज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र (ECOSOC) के उच्च-स्तरीय खंड के वैलिडिक्टरी में मुख्य भाषण देंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी नॉर्वे के प्रधानमंत्री और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ सत्र को संबोधित करेंगे।
Live Updates..
बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले जनवरी 2016 में ईसीओएसओसी की 70वीं वर्षगांठ पर आभासी रूप से मुख्य भाषण दिया था।