Mahakal Lok: पीएम मोदी आज उज्जैन में करेंगे महाकाल लोक का उद्घाटन, जानें कार्यक्रम की पूरी डिटेल्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम उज्जैन के श्री महाकाल लोक कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी गुजरात दौर से सीधे मध्यप्रदेश के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के उज्जैन दौरे को लेकर कई तरह की विशेष तैयारियां की गई हैं।;

Update: 2022-10-11 08:02 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गुजरात (Gujarat) दौर को खत्म करने के बाद सीधे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए रवाना होंगे। यहां पीएम मोदी उज्जैन (Ujjain) शहर में बने श्री महाकाल लोक कॉरिडोर (Mahakal Lok Corridor) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री आधिकारिक तौर पर महाकाल लोक के उद्घाटन (mahakal lok corridor inauguration) को प्रतीकात्मक रूप से शिवलिंग का अनावरण करेंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh government) ने उज्जैन के महाकाल मंदिर के निकट महाकाल लोक का निर्माण किया गया है। महाकाल लोक (Mahakal Lok) के उद्घाटन के बाद पवित्र शहर उज्जैन में पयर्टन को बढ़वा मिलने की उम्मीद है।

संबंधित अधिकारी की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महाकाल लोक कॉरिडोर की लंबाई 900 मीटर से भी अधिक है। यह रुद्र सागर झील के चारों ओर फैला है। कॉरिडोर में प्रवेश के लिए नंदी द्वार और पिनाकी द्वार बनाए गए हैं। बलुआ पत्थर से कॉरिडोर में 108 स्तंभों का निर्माण किया गया है। इसके शीर्ष पर भगवान शिव की मुद्रा और त्रिशुल को डिजाइन किया गया है। महाकाल लोक के पहले चरण के निर्माण में 316 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है।

पीएम मोदी के उज्जैन दौरे का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री के उज्जैन दौरे को लेकर कई तरह की विशेष तैयारियां की गई हैं। कॉरिडोर के मुख्य गेट पर धागे से 20 फीट का शिवलिंग बनाया गया है। मोदी के स्वागत में 600 कलाकार, साधू संत मंत्रोच्चारण और शंखनाद करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री भारतीय वायु सेना एक खास विमान से आज दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर अहमदाबाद हवाई अड्डे से इंदौर के लिए रवाना होंगे।

इसके बाद इंदौर हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से उज्जैन हैलीपैड पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री करीब 5 बजकर 25 मिनट पर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेंगे और 6 बजकर 25 बजे से महाकाल लोक कॉरिडोर के उद्घाटन का कार्यक्रम शुरू होगा। 7 बजकर 30 मिनट के आसपास प्रधानमंत्री कार्तिक मेला मैदान पर लोगों को संबोधित करेंगे। उद्घाटन के बाद पीएम पैदल कमलकुंड, सप्तऋषि, मंडपम और नवग्रह का अवलोकन करेंगे।

Tags:    

Similar News