PMC बैंक: प्रदर्शन के बाद घर पहुंचा खाताधारक तो हार्ट अटैक से हुई मौत, खाते में जमा थे 90 लाख
पीएमसी बैंक (PMC Bank) में करीब 90 लाख रुपए जमा हैं। सोमवार को वह बैंक पर लगाई गई पाबंदियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन के बाद जब वह घर पहुंचे तो उन्हें हार्ट अटैक आया।;
पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक यानि पीएमसी बैंक (PMC Bank) को लेकर जारी हंगामे के बीच एक खाताधारक की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक खाताधारक के पीएमसी के बैंक के खाते में करीब नब्बे लाख रूपए जमा हैं।
खबरों के मुताबिक मृतक खाताधारक की पहचान उत्तरी मुंबई के ओशिवारा के तारापोरेवाला गार्डन में रहने वाले संजय गुलाटी के रूप में हुई है। उनका पीएमसी बैंक में करीब 90 लाख रुपया जमा है। सोमवार को वह बैंक पर लगाई गई पाबंदियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन के बाद जब वह घर पहुंचे तो उन्हें हार्ट अटैक आया। जिसके कारण उनकी मौत हो गई है। संजय गुलाटी का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App