PMJAY SEHAT Scheme: जम्मू कश्मीर के लोगों को केंद्र का तोहफा, मिलेगा 5 लाख का हेल्थ कवर और अन्य सुविधाएं
PMJAY SEHAT Scheme: जम्मू कश्मीर के केंद्रशासित राज्य बनने के बाद लगातार नई नई योजनाओं का ऐलान किया जा रहा है। अब केंद्र की मोदी सरकार राज्य में हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम लॉन्च करने जा रही है। पीएम मोदी 26 दिसंबर को इस योजना को लॉन्च करेंगे।;
PMJAY SEHAT Scheme: जम्मू कश्मीर के केंद्रशासित राज्य बनने के बाद लगातार नई नई योजनाओं का ऐलान किया जा रहा है। अब केंद्र की मोदी सरकार राज्य में हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम लॉन्च करने जा रही है। पीएम मोदी 26 दिसंबर को इस योजना को लॉन्च करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम की समीक्षा की और इस योजना के तहत केंद्र साशित प्रदेश के प्रत्येक परिवार को हेस्थ कवर का लाभ देने का आदेश दिया है। लोगों को 5 लाख तक का फ्री हेल्थ कवर मिलेगा। 26 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 'सेहत' योजना का शुभारंभ करेंगे।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आयुष्मान भारत के साथ मिलकर इस योजना का मकसद बिना किसी भेदभाव के हर परिवार को 5 लाख रुपये का हेल्थ कवरेज मुहैया कराना है। जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों को 5 लाख तक का मुफ्त कैशलेस स्वास्थ्य कवर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा अतिरिक्त परिवारों को लगभग 15 लाख से अधिक का लाभ मिलेगा। ये योजना PM-JAY के साथ इंश्योरेंस मोड में काम करेगी। जिसका लाभ राज्य के लोगों को मिलेगा। साथ ही कहा कि पीएम-जेएआई योजना का लाभ पूरे देश के लोगों को भी मिलेगा। इस योजना के तहत सभी अस्पतालों में लोगों को लाभ मिलेगा।