RJD नेता ने केंद्र पर लगाए आरोप, कहा- Poonch में पुलवामा हमले जैसा अटैक

बिहार के आरजेडी (RJD) नेता भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने पुंछ हमले (Poonch Attack) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुंछ हमला केंद्र सरकार (Central Government) की साजिश तो नहीं है, क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव आने होनें वाले हैं। इसके बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। पढ़िये खबर...;

Update: 2023-04-22 09:57 GMT

बिहार के आरजेडी (RJD) नेता भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने पुंछ हमले (Poonch Attack) को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही, इस पर कई सवाल भी खड़े किए हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) होने वाले हैं। यह हमला कहीं केंद्र सरकार (Central Government) की साजिश तो नहीं है। आरजेडी के नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि पुंछ (Poonch) और पुलवामा हमले (Pulwama Attack) की प्रकृति लगभग एक जैसी ही है। इतना ही नहीं उन्होंने पुलवामा हमले पर कहा कि जब 2019 में लोकसभा चुनाव हुआ, तो पुलवामा के हमले पर जमकर राजनीति हुई थी। तमाम तरह के राजनीतिक बयान दिए जा रहे थे। इस बार पुंछ का मुद्दा जोर पकड़ रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी (BJP) नेता सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने भी पुलवामा हमले को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था।

केंद्र सरकार पर सवाल उठाए

आरेजेडी (RJD) के नेता ने कहा कि केंद्र में जो बीजेपी सरकार है, वह लोगों को धर्म के नाम पर भड़काकर हमले करवाती है और चुनाव लड़ती है। पुंछ में भारतीय जवानों (Indian Soldier) पर घातक हमला हुआ है, यह बेहद दुखद घटना है। यह हमले किस वजह से हुए हैं और इसके पीछे क्या कारण हैं, इसकी पूरी जानकारी केंद्र सरकार को देनी चाहिए।

सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले पर उठाए थे सवाल

सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने एक साक्षात्कार में कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की गलती की वजह से फरवरी 2019 में पुलवामा में सैनिकों पर हमला हुआ और उन्हें इसके बारे में कुछ भी बोलने से मुझे मना कर दिया गया। जब पुलवामा का हमला हुआ था, तब सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के ही राज्यपाल थे। पुलवामा (Pulwama) में हुए हमले में तकरीबन 40 सीआरपीएफ (CRPF) के जवान शहीद हो गए थे। मलिक ने आगे यह भी बताया कि सीआरपीएफ ने सैनिकों के लिए विमान मांगा था, लेकिन गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने विमान देने से साफ मना कर दिया। 

पुलवामा हमला होने के बाद पीएम मोदी से सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने कहा कि यह सब हमारी गलती की वजह से हुआ है, लेकिन पीएम मोदी ने मुझे चुप करा दिया। मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसका मकसद चुनावों में सरकार और बीजेपी को चुनावी लाभ प्राप्त करना था और सारा इरादा पाकिस्तान पर दोष मढ़ने का था। यहां पर पढ़िये सत्यपाल मलिक द्वारा केंद्र सरकार पर लगाए गए आरोप...

Tags:    

Similar News