Power Crisis: दुनिया के इन देशों में बत्ती गुल, भारत के इन राज्यों में संकट, बचा इतने दिन का कोयला
पूर्व केंद्रीय ऊर्जा सचिव अनिल राजदान ने कहा है कि ऐसे कठीन वक्त में कम से कम बिजली का इस्तेमाल लोगों को करना चाहिए। ब्लैक आउट एक बहुत ही गंभीर शब्द है।;
इस समय पूरी दुनिया के सामने बिजली (Electricity) का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। सबसे पहले चीन से खबर आई कि कोयले की कमी की वजह से बिजली गुल हो गई है। अब यह संकट जर्मनी के बाद लेबनान तक पहुंच गया है। लेबनाना में ब्लैक आउट (Power Cut) हो गया है। ऐसे में भारत को भी अगले कुछ दिनों में बिजली कटौती हो सकती है। कई पावर प्लांट में सिर्फ 2 से 3 दिनों तक का ही कोयला बचा है।
देश के पूर्व केंद्रीय ऊर्जा सचिव अनिल राजदान ने कहा है कि ऐसे कठीन वक्त में कम से कम बिजली का इस्तेमाल लोगों को करना चाहिए। ब्लैक आउट एक बहुत ही गंभीर शब्द है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिजली संकट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। दिल्ली के पास सिर्फ एक दिन की ही बिजली बची है।
जबकि झारखंड में बिजली संकट गहराता नजर आ रहा है। गांव से लेकर शहर तक हर जगह लोड शेडिंग की जा रही है यानी की बिजली कटौती हो रही है। कई शहरों में सिर्फ 17-18 घंटे ही बिजली मिल रही है। बिजली की ये समस्या अगले 7 दिनों तक बनी रह सकती है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई बिजली संयंत्रों में केवल 2-3 दिनों का स्टॉक बचा है। दिल्ली, यूपी, राजस्थान और पंजाब के कुछ हिस्सों में की किल्लत को लेकर खबरें आ रही हैं। यूपी में बिजली बनाने वाली 8 यूनिट बंद हो चुकी हैं। कई बिजली संयंत्रों में कोयले की कमी की वजह से बंद हो रहे हैं।