प्रकाश जावड़ेकर बोले- राहुल गांधी पता नहीं किस ग्रह पर रहते हैं, उनकी राय पर टिप्पणी करना बेकार
गद्दाफी और सद्दाम हुसैन के साथ भारत के लोकतंत्र की तुलना करना 80 करोड़ मतदाताओं का अपमान है। गद्दाफी और सद्दाम जैसा इस देश में 1975 से 77 केवल 2 ही साल हुआ।;
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की राय पर टिप्पणी देना बेकार बताया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर कृषि कानून, अर्थव्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर निशाना साध रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से पत्रकारों ने सवाल किया कि आप राहुल गांधी की राय पर कुछ टिप्पणी करना चाहते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पत्रकारों के इस सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी की बातों पर टिप्पणी करना बेकार है क्योंकि वे विचार से नहीं करते।
पता नहीं वे किस ग्रह पर रहते हैं। गद्दाफी और सद्दाम हुसैन के साथ भारत के लोकतंत्र की तुलना करना 80 करोड़ मतदाताओं का अपमान है। गद्दाफी और सद्दाम जैसा इस देश में 1975 से 77 केवल 2 ही साल हुआ।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली और बाकी जगहों पर बढ़ते प्रदूषण के स्तर को लेकर भी बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पिछले 6 सालों में भारत सरकार के प्रयास से दिल्ली और बाकी जगहों पर प्रदूषण कम हुआ है। लोग नजदीक के काम साइकिल या इलेक्ट्रिक वाहन से करें।
राहुल गांधी ने दिया ये बयान
ब्राउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशुतोष वार्ष्णेय के साथ बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सद्दाम हुसैन और गद्दाफी के बीच चुनाव हुआ करते थे। वे उन्हें जीतते थे। ऐसा नहीं था कि वे मतदान नहीं कर रहे थे, लेकिन उस वोट की सुरक्षा के लिए कोई संस्थागत ढांचा नहीं था। संसद में भारतीय जनता पार्टी के सांसद मुझे बताते हैं कि उनकी खुली चर्चा नहीं हो सकती है। वे कहते हैं कि उन्हें बताया जाता है कि क्या कहना है।