मीडिया को प्रकाश जावेड़कर की सलाह, संस्थान खुद पहल करें जिम्मेदार स्वतंत्रता की मिसाल

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कहा कि न्यायाधीश एके सिकरी की अध्यक्षता में एक एजेंसी का गठन किया गया है लेकिन कई चैनल इसके सदस्य नहीं हैं।;

Update: 2020-11-16 13:20 GMT

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया संस्थान को संबोधित किया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कहा कि टीवी मीडिया का अपनी खुद का निकाय होना चाहिए। समाचार चैनलों को विनियमित करने के लिए एक एजेंसी का गठन किया गया है।

इस एंजेसी का गठन न्यायाधीश एके सिकरी की अध्यक्षता में किया गया है। लेकिन अभी भी इस एंजेसी से कई चैनल जुड़े नहीं है। समाचार चैनल को जवाबदेह बनाने के लिए आचार संहिता बनाने के सुझाव आए हैं। इसके अलावा सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ओटीटी प्लेटफार्मों को लेकर भी कहा।

उन्होंने कहा कि ओटीटी (ओवर-दि-टॉप) प्लेटफार्मों के लिए कोई नियामक संस्था नहीं है। साथ ही उऩके पास खुद की विनियमन प्रणाली भी नहीं है। इन प्लेटफॉर्म्स पर काफी सारी सामग्री पड़ी हुई है, जिसमें अच्छी से लेकर खराब तक की मौजूदगी है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मीडिया को एक जिम्मेदार स्वतंत्रता की मिसाल कायम करना चाहिए।

इसको लेकर मीडिया संस्थानों को खुद पहल करनी चाहिए।

Tags:    

Similar News