प्रशांत भूषण अवमानना केस: सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा
सुप्रीम कोर्ट ने आज प्रशांत भूषण अवमानना मामले में सुनवाई की। जिसमें कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।;
सुप्रीम कोर्ट ने आज प्रशांत भूषण अवमानना मामले में सुनवाई की। जिसमें कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एस ए बोबडे के खिलाफ ट्विट्स को लेकर अवमानना मामले पर सुनवाई की थी। जिसमें कोर्ट ने कहा कि प्रशांत भूषण का ट्वीट अनुचित था फिलहाल मामले को सुरक्षित रखा जा रहा है।
प्रशांत भूषण अवमानना मामले में अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल और प्रशांत भूषण के वकील राजीव धवन ने सुप्रीम कोर्ट से सजा नहीं देने की अपील की है। वहीं वेणुगोपाल ने कहा कि आप इन्हें माफ कर देंगे तो बाहर भी आपके फैसले की तारीफ होगी। इन्होंने लोगों की भलाई के लिए काम किया है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने आज मंगलवार को अवमानना मामले पर सुनवाई को फैसला सुरक्षित रख लिया है। मामले की सुनवाई 10 सितंबर को स्थगित कर दी है। कोर्ट की अवमानना के लिए पहले से दोषी भूषण को दी जाने वाली सजा पर फैसला सुरक्षित रखा है।
धवन का कहना है कि कोर्ट भूषण से असहमत हो सकता है और अधिवक्ताओं को अपने मामलों को सार्वजनिक करने से रोक सकता है। यह भूषण को भविष्य में संयमित रहने के लिए कह सकता है।
धवन ने आगे कहा कि अगर एससी उन्हें सजा देता है तो विवाद बड़ा हो जाएगा। एक समूह भूषण को महान बना रहा है और दूसरे ने कहा कि उसे सही तरीके से दंडित किया जाए। धवन कहते हैं कि किसी को भी अवमानना कार्यवाही में माफी मांगने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।