दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर बनेंगे AAP के रणनीतिकार, सीएम केजरीवाल ने दिए संकेत

भाजपा और जेडीयू के बाद अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर रणनीति बन सकते हैं।;

Update: 2019-12-14 06:57 GMT

भाजपा और जेडीयू के बाद अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर रणनीति बन सकते हैं। इसको लेकर सीएम अरविंद केजरीवार ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि हमें खुशी है कि इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमे (I-PAC) हमारे साथ ऑन-बोर्ड आ रहा है। हमारे साथ आने पर उनका स्वागत है। 

जानकारी के लिए बता दें कि आईपैक प्रशांत किशोर की एजेंसी है। जो देश में होने वाले चुनावों को लेकर रणनीति बनाती है। ऐसे में सबसे पहले प्रशांत किशोर भाजपा के साथ 2014 के चुनाव में सबसे ज्यादा लाइम लाइट में आए थे। उसके बाद वो बिहार में जेडीयू के लिए रणनीति बनाने में कामयाब हुए।

फिलहाल, प्रशांत की एजेंसी ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के लिए काम कर रही है।

बता दें कि बिहार में सत्ता पार्टी जेडीयू के अंदर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अंदरुनी लड़ाई चल रही है। प्रशांत किशोर ने पार्टी से अलग राय रखी। उन्होंने कहा कि गैर भाजपा शासित मुख्यमंत्री इस बिल के खिलाफ एक साथ आएं। वहीं इस मामले पर आज शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रशांत मुलाकात करेंगे। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News