Predator Drone: सबसे खतरनाक प्रीडेटर ड्रोन को मिली मंजूरी, जानें इसकी खासियत
Predator Drone: रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार के दिन अमेरिका से प्रीडेटर ड्रोन सौदे को मंजूरी दे दी।;
Predator Drone: रक्षा मंत्रालय ने आज गुरुवार को अमेरिका से प्रीडेटर ड्रोन सौदे को मंजूरी दे दी। इतना ही नहीं, कहा जा रहा है कि इस सौदे में तकरीब 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी इंडियान रुपये में इसे देखें, तो करीब 246 अरब रुपये खर्च होंगे। वहीं, इंडिया कई सालों से अमेरिकी कंपनी जनरल एटॉमिक्स के द्वारा बनाए गए प्रीडेटर ड्रोन को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहा था। वहीं, इसी बीच 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम की भारत में जब से शुरुआत ही है। साथ ही राजनीतिक रूप से सरकार को लग रहा था कि इस सौदे से भारत को दूर रहना चाहिए।
हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले ही इस सौदे की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। इसके साथ ही ऐसा भी माना जा रहा है कि ब्रिटेन प्रशासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले इस सौदे को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर प्रयास कर रहा था। वहीं, इस डील के लिए भारत को अमेरिका के साथ जल्द ही इस बारे में फैसला लेना पड़ा।
यह भी पढ़ें:- रक्षा मंत्रालय बड़ा कदम, 928 डिफेंस आइटम्स के आयात पर लगेगा प्रतिबंध
बता दें कि 15 जून, 2023 को डिफेंस एक्यूजिशन काउंसिल की हुई बैठक में प्रीडेटर ड्रोन के सौदे के लिए मंजूरी दे दी गई है। वहीं, अब दी गई निर्धारित प्रक्रिया को अच्छे से पालन करना होगा। पीएम मोदी 21 से 24 जून तक के लिए अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं।
मिसाइल के साथ 35 घंटे हवा में उड़ने की क्षमता
प्रीडेटर ड्रोन की खूबी की बात करें, तो यह करीब 35 घंटे हवा में उड़ने की क्षमता रखता है। वहीं, इस ड्रोन को रिमोट से ही कंट्रोल किया जा सकता है। इसके लिए दो लोगों की जरूरत होगी। इसके साथ ही यह ड्रोन एक बार उड़ान भरने के बाद 1900 किलोमीटर क्षेत्र की निगरानी करने में सक्षम है।