राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हरसिमरत कौर का इस्तीफा स्वीकार किया, इन्हें दिया गया प्रभार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्री परिषद से हरसिमरत का इस्तीफा संविधान के अनुच्छेद 75 के खंड (2) के तहत स्वीकार किया है।;

Update: 2020-09-18 02:14 GMT

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कैबिनेट मंत्रिमंडल से हरसिमरत कौर के इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। बताया जा रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हरसिमरत कौर का इस्तीफा स्वीकार किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्री परिषद से हरसिमरत का इस्तीफा संविधान के अनुच्छेद 75 के खंड (2) के तहत स्वीकार किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आदेश दिया है कि कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को उनके मौजूदा विभागों के अलावा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार भी सौंपा जाए।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हरसिमरत कौर बादल ने मोदी कैबिनेट से अपने इस्तीफे की जानकारी ट्वीट कर दी थी। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था, मैंने किसान विरोधी अध्यादेशों और कानून के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। किसानों के साथ उनकी बेटी और बहन के रूप में खड़े होने का गर्व है।

बता दें कि हरसिमरत कौर बादल मोदी कैबिनेट में केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री थीं। बताया जा रहा है यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि बीजेपी की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल अध्यादेश का विरोध कर रही है। 

Tags:    

Similar News