राष्ट्रपति ने टोक्यो ओलंपिक में शिरकत करने वाले सभी खिलाड़ियों से की मुलाकात, बोले- महामारी के बीच आपने हमें जश्न मनाने का मौका दिया
130 करोड़ भारतीय आपकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे थे। वे उत्साह के साथ आपका समर्थन भी कर रहे थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आगे कहा कि हमें अपनी बेटियों पर विशेष रूप से गर्व है।;
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज टोक्यो ओलंपिक 2020 में शिरकत करने वाले सभी खिलाड़ियों से राष्ट्रपति भवन कल्चरल सेंटर में मुलाकात की है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी खिलाड़ियों को अपने आवास पर चाय के लिए आमंत्रित किया था। राष्ट्रपति ने खिलाड़ी के कोच, सपोर्ट स्टाफ को भी आमंत्रित किया। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस दौरान कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि आपने जीत को विनम्रता से लिया और हार को गरिमा के साथ स्वीकार किया है।
130 करोड़ भारतीय आपकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे थे। वे उत्साह के साथ आपका समर्थन भी कर रहे थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आगे कहा कि हमें अपनी बेटियों पर विशेष रूप से गर्व है। बेटियों ने कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद विश्वस्तरीय प्रदर्शन किया है। कोविड-19 महामारी के बीच आपने हमें जश्न मनाने का एक मौका दिया है। जब आप किसी खेल में हिस्सा लेते हैं तो कभी आप जीतते हैं और कभी हारते हैं। लेकिन, हर बार आप एक नई चीज जरूर सीखते हैं।
मैं एथलीटों को टोक्यो ओलंपिक 2020 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बधाई देता हूं। इस टीम ने ओलंपिक इतिहास में देश के लिए सबसे अधिक पदक जीते हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसके अलावा कहा कि आपकी उपलब्धियों पर पूरे देश को बहुत गर्व है। कई वर्षों के बाद जब हमारा तिरंगा फहराया गया और हमारा राष्ट्रगान बजाया गया, उस समय सभी देशवासियों की भावनाएं नीरज चोपड़ा (ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता) से जुड़ी थीं। आपकी (एथलीटों) उपलब्धियों ने युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया है।