Medal जीतने पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी PV Sindhu को बधाई, बताया देश का गौरव
टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीत लिया है। जिसके बाद उन्हें देश के राष्ट्रपति और पीएम ने बधाई दी है।;
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय शटलर पीवी सिंधु को कांस्य पदक जीतने के बाद देश से लाखों लोग बधाईयां दे रहे हैं। जीतने के बाद उन्हें देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी समेत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बधाई दी है। भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने ओलंपिक गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड नंबर-9 चीन की हे बिंगजियाओ को 21-13, 21-15 से हराया दिया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी पीवी सिंधु को जीतने पर बधाई दी है। पीवी सिंधु ऐसी पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने ओलंपिक गेम्स में दो बार मेडल जीता है। उन्होंने निरंतरता, समर्पण का पैमाना स्थापित किया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीवी सिंधु की जीत पर बधाई देते हुए ट्वीट किया।
Big congratulations to PV Sindhu for winning the second medal for India. #Tokyo2021 #Bronze
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 1, 2021
भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक में चीन की हे बिंगजियाओ को हराकर महिला एकल कांस्य पदक जीत लिया है। रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने मुसाशिनो फॉरेस्ट प्लाजा कोर्ट नंबर 1 में आठवीं वरीयता प्राप्त बिंग को 21-13, 21-15 से 52 मिनट में हरा दिया। जिसके बाद वह पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और लगातार दो ओलंपिक जीतने वाली दूसरी एथलीट बन गई हैं। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता था। इस साल के ओलंपिक में पहला मेडल चानू लेकर आईं और दूसरा सिंधु लेकर आई हैं।