Atal Bihari Vajpayee: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, सांसदों से लेकर इन नेताओं ने ट्वीट कर किया याद

रविवार सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उनकी समाधि 'सदैव अटल' पर जाकर श्रद्धांजलि दी।;

Update: 2022-12-25 04:27 GMT

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 98वीं जयंती मनाई जा रही है। 25 दिसंबर के दिन बीजेपी पूरे देश में सुशासन दिवस मनाती है। रविवार सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उनकी समाधि 'सदैव अटल' पर जाकर श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली में 'सदैव अटल' समाधि स्थल पहुंचकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी श्रद्धांजलि दी। समाधि स्थल पर ही आयोजित प्रार्थना सभा में अनूप जलोटा ने अटल जी के प्रिय भजन गाए। बीजेपी देशभर के सभी बूथों पर अटल जयंती धूमधाम से मना रही है। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री की कविताओं पर आधारित काव्यांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' भी करेंगे।

1924 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म हुआ था। 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल होने के बाद मुख्यधारा की राजनीति में उनकी एंट्री हुई थी। कॉलेज में राजनीति विज्ञान के छात्र के रूप में वाजपेयी की विदेशी मामलों में गहरी रुचि रही। भारत रत्न से सम्मानित वाजपेयी 1951 में भारतीय जनसंघ में शामिल हुए, जो बीजेपी के अग्रदूत थे। 1980 में उन्होंने अपने करीबी सहयोगी और देश के उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण के साथ भारतीय जनता पार्टी की सह-स्थापना की थी।

सांसदों से लेकर इन नेताओं ने ट्वीट कर किया याद...

Tags:    

Similar News