Presidential Election 2022: क्या राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं डालेंगे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी?, जानें वजह

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former President Rahul Gandhi) राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में वोट नहीं डालेंगे।;

Update: 2022-07-18 07:15 GMT

देश में 15वें राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हो रहा है। खबर है कि कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former President Rahul Gandhi) राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में वोट नहीं डालेंगे। अभी तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी राहुल गांधी के वोट नहीं डालने को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं डालने की वजह उनका विदेशी दौरा है। क्योंकि राहुल गांधी अभी देश से बाहर हैं और दिल्ली में भी मौजूद नहीं है। यशवंत सिन्हा उनकी पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। ऐसे में उनके लिए एक एक वोट बहुत जरूरी है। पूरे देश की विधानसभाओं और संसद में वोटिंग हो रही है।

राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर अभी तक पार्टी ने किसी भी तरह का कोई बयान जारी नहीं किया है। अगले सप्ताह कांग्रेस पार्टी खुद अपने राष्ट्राध्यक्ष के लिए चुनाव को लेकर बैठक करने वाली है। राहुल गांधी इस बैठक में भी शामिल नहीं होने की उम्मीद है। सोशल मीडिया पर जैसे ही राहुल गांधी के विदेश दौरे पर जाने की खबर सामने आई। तभी से यूजर कमेंट कर रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह 10 बजे हो गया है और शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी और इसकी बाद 21 जुलाई को परिणामों के साथ नए राष्ट्रपति के नाम का ऐलान भी हो जाएगा। इस दौरान एक तरफ एनडीए से द्रौपदी मुर्मू उम्मीदवार हैं तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा चुनावी मैदान में हैं। 

Tags:    

Similar News