Presidential Election 2022: संयुक्त विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को बनाया राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, शरद पवार ने किया ऐलान
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में चुना गया है;
एनसीपी चीफ शरद पवार और नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूख अब्दुल्ला के प्रस्ताव ठुकराने के कुछ दिनों के बाद विपक्ष ने मंगलवार को जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया है।
य़शंवत सिन्हा होंगे विपक्ष के उम्मीदवार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विपक्षी बैठक में शरद पवार ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में चुना गया है। हम 27 जून को सुबह साढ़े 11 बजे राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं।
कांग्रेस और शरद पवार ने किया ऐलान
इसके अलावा कांग्रेस संचार चीफ और पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम एक संयुक्त उम्मीवार को चुनने का फैसला किया और केंद्र सरकार को रोकने और ज्यादा नुकसान से देश को बचाने के लिए एक बैठक आज की। हमने यशवंत सिन्हा को एक संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर चुना है। हम सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हैं कि वह यशवंत सिन्हा को वोट करें।
यशवंत सिन्हा ने टीएमसी छोड़ी
बता दें कि बीते साल कुछ विपक्षी दलों ने सिन्हा के नाम का प्रस्ताव रखा था। जिन्होंने बीजेपी छोड़ टीएमसी में शामिल हुए थे। सभी सर्वसम्मति से राजी हो गए थे। यशवंत सिन्हा ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि वह टीएमसी को छोड़ देंगे और आगे कहा कि विपक्ष के लिए राष्ट्रीय उद्देश्य के मुद्दे पर अब काम करेंगे। सिन्हां ने ट्वीट कर लिखा कि यह सम्मान है जो ममता जी ने टीएमसी में मुझे दिया। मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं। अब समय आग गया है जब अधिक से अधिक विपक्षी एकता के राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए मुझे पार्टी से अलग होना पड़ेगा। मुझे यकीन है कि ममता जी इसकी अनुमति देंगी। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का अभी तक ऐलान नहीं किया है।