जापान में G-20 समिट में सिरकत कर स्वदेश पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन में सिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र दिल्ली पहुंचे।;

Update: 2019-06-29 14:29 GMT

जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन में सिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र दिल्ली पहुंचे। यहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत विश्व के अन्य नेताओं से मुलाकात की। जापान दौरे के दौरान मोदी ने शिखर वार्ता के कई सत्रों, द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों की श्रृंखला में हिस्सा लिया। 

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जी-20 के शिखर सम्मेलन में छठी बार शामिल हुए जो 28 और 29 जून को हुआ। गुरुवार को उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की और वैश्विक अर्थव्यवस्था, भगोड़े आर्थिक अपराधियों तथा आपदा प्रबंधन जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की। 

इसके बाद शुक्रवार को पीएम मोदी ने अमेरिका, रूस और चीन के राष्ट्रपतियों समेत कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें की। वहीं शनिवार को इंडोनेशिया और ब्राजील के राष्ट्रपतियों से अलग-अलग मिले और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने तथा व्यापार एवं निवेश में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News